उत्तर नारी डेस्क
किच्छा विधानसभा अंतर्गत पट्टे की आड़ में अवैध तरीके से खनन कर रहे कारोबारियों पर तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने रपटा पुल क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने मौके से एक जेसीपी मशीन को सीज किया है। किच्छा में मशीनों से अवैध खनन को लेकर शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल विभाग ने कार्यवाही करने के लिये मोके पर रवाना हुए तथा अधिकारियों ने मोके से एक जेसीबी को पकड़ा है। वही तहसीलदार ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा तथा ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विभाग को अवैध खनन की भी शिकायत मिल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार विराज मान के नाम से स्वीकृत मिट्टी खनन अनुज्ञा में अवैध खनन का काम चल रहा है जिस पर अंकुश लगते हुए तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को रिपोर्ट प्रेषित की गई है नायब तहसीलदार सुरेश बुधलाकोटी,कानूनगो अशोक कुमार,पटवारी दीपक सिंह गैड़ा, रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ईद उल फितर को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न