उत्तर नारी डेस्क
राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज देहरादून में डायल 112 के कंट्रोल रुम का औचक निरीक्षण किया और संचालन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों, पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम, शिकायतों के निस्तारण के लिए की जाने वाली कार्रवाई का निरीक्षण किया।
डायल 112 टोल फ्री हेल्पलाइन है। किसी भी घटना के दौरान कोई भी पीड़ित व्यक्ति या अन्य कोई डायल 112 पर कॉल कर जानकारी देता है तो उस स्थिति में पीड़ित को जल्द राहत देने के लिए पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है। जिससे पीड़ित को समय पर उपचार या न्याय मिल सके। वर्ष 2020 में देहरादून में सबसे पहले डायल 112 सेंटर खोला गया।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी : MBPG कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को मिली जान से मारने की धमकी