उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया को जान से मारने की मिली है। यही नहीं इंस्टाग्राम पर अश्लील पोस्ट करने का भी आरोप है। इस पूरे मामले को लेकर छात्र संघ अध्यक्षा ने कॉलेज के ही एक छात्र पर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखानी पुलिस के अनुसार, शिवालिक विहार बिठौरिया नंबर एक निवासी रश्मि लमगड़िया एमडीपीजी छात्र संघ अध्यक्षा ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव के दौरान एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर उनके और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकत की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से आरोपी छात्र उससे दुश्मनी रखने लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र मुकेश पांडे ने बीती 31 मार्च को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उनके खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग और जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में रश्मि ने तहरीर देते हुए कहा कि इससे उनके सम्मान और छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस से आरोपी युवक मुकेश पांडे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या