Uttarnari header

uttarnari

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, प्राथमिक शिक्षा को लेकर लिया गया ये फैसला, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


धामी सरकार की कैबिनेट मीटिंग समाप्त हो गयी है। जहां इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट मंत्रियों द्वारा गहन चर्चा की गई। इसके साथ ही मुख्य सचिव एस एस संधू ने कैबिनेट फैसलों की ब्रीफ़िंग की। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएच और स्टेट हाईवे के किनारे भवन निर्माण के लिए नक्शा अनिवार्य होगा। वहीं, मंत्री सतपाल महाराज ने कैबिनेट में फिर सीआर का मुद्दा उठाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के दिए निर्देश दिए।

लिए गए फैसले :-

प्रदेश में 17648 पॉलीहाउस को कैबिनेट की हरी झंडी मिली। 

किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी और एक लाख किसानों को मिलेगा रोजगार।

नीलकंठ महादेव रोपवे पीपीपी मोड पर बनाने की मंजूरी, दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

22 हजार उपनलकर्मियों को अब हर महीने प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।

गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि

लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए ग्राम सिरोली कला को किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया

6 इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैमपस के रूप में अब माना जाएगा

बैंक अब e stampnig की अब व्यवस्था होगी

आबकारी विभाग को लेकर बड़ा फैसला वेट कम हुआ था उसकी अधिसूचना जारी

हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस को लेकर बड़ा फैसला कैबिनेट नेफैसला लिया 17 हजार 646 पॉलीहाउस स्वीकृत किए गए 300 करोड़ से ज्यादा का होगा 80 प्रतिशत किसान तो 20 प्रतिशत सरकार देगी फूल और फल के लिए होंगे ये पॉली हॉउस

नियोजन विभाग ने uttrakhand इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड को मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा

GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी

पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम को

लेकर हुआ फैसला अब 50 प्रतिशत से कम किया गया

प्राथमिक शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा फैसला स्कूलों 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राघव जुयाल और शहनाज गिल के रिश्ते का सच आया सामने

Comments