Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राघव जुयाल और शहनाज गिल के रिश्ते का सच आया सामने

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और टीवी होस्‍ट राघव जुयाल अक्सर ख़बरों का हिस्सा बनें रहते हैं। राघव अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज को लेकर भी खासा पॉपुलर हैं। यही नहीं, राघव की हर अदा को लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं, इन दिनों राघव जुयाल के शहनाज गिल संग डेटिंग रूमर्स को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। जिससे एक बार फिर राघव सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। 

जी हाँ, आपको बता दें कि जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज़ होने वाली है। जिसमे राघव और शहनाज गिल ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बतौर कपल नजर आने वाले है। यह पहली बार है जब दोनों स्क्रीन साथ में शेयर कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं। कई बार उन्हें साथ में घूमते हुए भी देखा गया। यहां तक कि सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च में सेट पर दिखी दो लोग के बीच केमिस्ट्री की भी बात कही थी और शहनाज को मूव ऑन करने के लिए कहा था। लोगों को लगा कि उन्होंने राघव और शहनाज के बारे में बात की। 

अब इस पूरे मामले में राघव जुयाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है। राघव जुयल ने कहा, “जो इंटरनेट की चीजें हैं, मेरे तक नहीं आ पाती हैं। मुझे नहीं पता कि वह सच है या झूठ। जब तक मैं देख ना लूं या सुन ना लूं। मैं फिल्म के लिए आया हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बतौर एक्टर, डांसर और होस्ट देखे।मेरा काम बोले बस। बाकी ये सब चीजें (लिंक-अप), हैं, नहीं हैं और होगी भी नहीं, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है। मैं डबल शिफ्ट काम कर रहा हूं, अभी मेरी हालत ऐसी है कि मुझे इन सब चीजों का वक्त ही नहीं। इसलिए मैं सिर्फ अपने काम और फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा, बस।”

यह भी पढ़ें - हीरा सिंह ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 2 करोड़ रुपये


Comments