उत्तर नारी डेस्क
धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है। जहां पति पत्नी के आपसी कलह के चलते पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार, इस बात कि सूचना मकान मालकिन ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति शव को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया। ज़ब मकान मालकिन कमरे में पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद ही हत्या का पता चल पाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े - DGP ने की चारधाम यात्रा के यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक