Uttarnari header

uttarnari

चलती बाइक के सामने अचानक आ धमका गुलदार, अनियंत्रित होकर बाइक समेत खाई में गिरा ग्रामीण

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब ख़बर तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती तड़ी (गनियाद्योली) से है। जहां रविवार देर शाम को एक गुलदार ने बाइक सवार भीम सिंह नेगी पर हमला बोल दिया। गुलदार के अचानक सामने आ धमकने से वह बाइक का संतुलन खो बैठे और बाइक समेत खाई में जा गिरे। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भीम के देर तक घर न पहुंचने पर स्वजन चिंतित हो उठे। खोजबीन शुरू की गई पर कुछ पता नहीं लग सका। अनहोनी की आंशका से परेशान स्वजनों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी। राजस्व उपनिरीक्षक गनियाद्योली प्रियंका जोशी की अगुवाई में रातभर ग्रामीण की तलाश की गई। तब जाकर 13 घंटे बाद 200 फीट गहरे में सुबह करीब नौ बजे के आसपास भीम बदहवास हालत में मिला। जहां उसे गंभीर हालत में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया है।

इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक प्रियंका के अनुसार ग्रामीण पूरी तरह होश में नहीं आ सका है। बताया कि लगातार गुलदार के हिसंक होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मामले की सूचना वन विभाग को भी भेज दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार क्षेत्र में टीम भेज जनसुरक्षा के कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - पत्नी को कर्नल के साथ होटल के कमरे में देख आग बबूला हुआ पति, पत्नी के उड़े होश


Comments