उत्तर नारी डेस्क
जानकारी अनुसार, शहर के एक कारोबारी अपनी पत्नी की तलाश करते हुए नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे थे। वहां उसने पत्नी को एक सख्श के साथ देखा तो वह आग बबूला हो गए। पता चला कि जिस सख्श के साथ उनकी पत्नी आई थी वह सेना का कर्नल है। जिस के बाद कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मेरी पत्नी कर्नल के साथ होटल के कमरे में है। आप चलिए। इस की सूचना पर पुलिस ने कारोबारी को खुद होटल जाकर मामला सुलझाने को कहा। लेकिन कारोबारी बोला साहब कर्नल उसके साथ मारपीट कर सकता है। फिर युवक को लेकर पुलिस होटल में पहुंची तो उसकी पत्नी कर्नल के साथ मौजूद थी। जिसके बाद दंपति और कर्नल को थाने लाया गया। थाने में कर्नल के परिजनों को बुलाया गया और तब जाकर मामला सुलझा। इसके बाद युवक अपनी पत्नी को घर ले गया। वहीं, पति का आरोप था कि कर्नल उसकी पत्नी से कई बार अलग-अलग होटलों में मिला है। पुलिस ने किसी तरह से मामला को सुलझाया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले गये।
यह भी पढ़ें - DGP ने किया डायल 112 कंट्रोल रुम का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश