Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने तिरुपति में बढ़ाया उत्तराखण्ड का गौरव

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार: श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार के छात्रों का एक दल राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति, आन्ध्र प्रदेश द्वारा अखिल भारतीय संस्कृत छात्र प्रतिभा समारोह 2023 दिनांक 19.4.2023 से 22.04.2023 तक आयोजित किया गया। इस महोत्सव में देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से प्रतिभागी छात्र उपस्थित हुए थे। श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने भी इस संस्कृत समारोह में प्रतिभाग किया था। जिसमें  शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र दीपांशु हर्बोला ने  संस्कृतगीतगान स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक व तीन हजार रुपए की पुरस्कार राशि, शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र रोहन बहुखंडी ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक व तीन हजार रुपए की पुरस्कार राशि, शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र राकेश चंद्र पोखरिया ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक लेकर तिरुपति में उत्तराखंड प्रान्त एवं महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

महाविद्यालय के प्रतिभागियों के दल के तिरुपति आदि तीर्थस्थलों का भ्रमण कर हरिद्वार लौटने पर महाविद्यालय परिवार ने सभी विजयी छात्रों का आज स्वागत किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ब्रजेन्द कुमार सिंहदेव ने बताया कि यह गौरव का क्षण है कि महाविद्यालय के छात्र सुदूर दक्षिण भारत में आयोजित विविध अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर विजयी हुए हैं। हमारा प्रयास सदा यह रहता है कि छात्र संस्कृत शास्त्रों के अध्ययन-अध्यापन के साथ सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हो। छात्रों के विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करने हेतु महाविद्यालय अहर्निश प्रयत्नशील है। विजयी छात्रों से प्रेरणा लेकर भविष्य में आयोजित होने वाली विविध प्रतिस्पर्धाओं में छात्र उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने का संकल्प लें। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापकों डॉ. निरंजन मिश्र, डॉ. मंजू पटेल, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. दीपक कुमार कोठारी, डॉ. आलोक सेमवाल, विवेक शुक्ला आदि ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं समर्पित की। 

यह भी पढ़ें - आरक्षी गणेश चन्द्र का आकस्मिक निधन, पौड़ी पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


Comments