Uttarnari header

uttarnari

हीरा सिंह ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 2 करोड़ रुपये

उत्तर नारी डेस्क

आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये लखपति-करोड़पति बने है। 

इसी क्रम में अब ख़बर पिथौरागढ़ से है। जहां हीरा सिंह ने ड्रीम इलेवन में फैंटेसी टीम बनाकर दो करोड़ की रकम जीत ली है। जानकारी अनुसार, बीते शनिवार को हुए आईपीएल मैच में हीरा सिंह ने लोकेश राहुल को कैप्टन और एस राजा को वाइस कैप्टन बनाया था। उन्हें पता था कि इस पिच पर रन कम और विकेट ज्यादा गिरेंगे। इसलिए उन्होंने चार ऑलराउंडर और चार बॉलर को शामिल कर टीम बनाई थी। हीरा सिंह की ट्रिक काम कर गई और वो एक झटके में दो करोड़ रुपये जीत गए। 

बता दें, कि 15 अप्रैल दिन शनिवार को दो आईपीएल मैच खेले जाने थे। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल का था जो कि 3:30 बजे से शुरू था और 7:15 पर खत्म हो गया। दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग के बीच था। जो 7:30 बजे से शुरू हुआ। इस मैच में लखनऊ ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पंजाब को 159 रन का लक्ष्य मिला, जिसे पंजाब ने 19 ओवर 3 बॉल में बनाकर जीत लिया। इनमें से एक मैच में जम्मू-कश्मीर का युवक करोड़पति बना, जबकि दूसरे मैच में उत्तराखण्ड के हीरा सिंह विजेता रहे। बताया जा रहा है कि हीरा सिंह अब तक 532 कांटेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उनका विनिंग रेट 56 परसेंट रहा है। 

यह भी पढ़े - पौड़ी गढ़वाल : बाघ ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बनाया निवाला


Comments