उत्तर नारी डेस्क
बता दें, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी के 2 पद, अतिरिक्त सहायक निदेशक के 3 पद, वैज्ञानिक ‘बी’ का 1 पद और समावेशी शिक्षा जिला पर्यवेक्षक के 3 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। जबकि आवेदन करने वाली अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई:-
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- यूपीएससी फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें - फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलसे