उत्तर नारी डेस्क
ऊंचा गांव प्रथम बीट मे चार सागौन वृक्षो का अवैध पातन करने वाले अभियुक्त नरेंद्र सिंह पुत्र जगतार सिंह को उसके घर पर दबिश देकर उसके आवास नजीमाबाद, थाना किच्छा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रूद्रपुर में पेश कर हल्द्वानी उप कारागार में डाल दिया गया है। दूसरा अभियुक्त सोनू सिंह अपने घर से फ़रार है, जिसकी खोजबीन जारी है ।