Uttarnari header

uttarnari

किच्छा : पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर किया बरामद, 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 



दिनांक 30/01/2023 को पवन कुमार गंगवार पुत्र हरिराम गंगवार निवासी गिरपुरी दर किच्छा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसका टैक्टर स्वराज 855 रजि० न० UK 06 CH-3949 रंग लाल को उसके नौकर मनोज सक्सेना व उसकी पत्नी लक्ष्मी द्वारा घर से चोरी कर ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 FIR NO- 39/2023 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया विवेचना बसन्त प्रसाद के सुपुर्द की गयी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा थाना हाजा पर उक्त टैक्ट्रर की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। च पुलिस टीम द्वारा उक्त टैक्ट्रर की बरामदगी हेतु बिलासपुर, रामपुर फतेहगंज पश्चिमी बदायूँ बरेली बहेडी आदि जगहों पर भी कई CCTV व दबिशें दी गयी दिनांक 02/04/2023 को दौराने तलाश मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त टैक्ट्रर नारायण नगला बहेड़ी का और से हर्षू नगला की तरफ आने वाले रास्ते पर कल्याणपुर के पास से उक्त टैक्ट्रर 855 रंग लाल को अभियुक्त मनोज सक्सैना पुत्र दयाराम व लक्ष्मी पत्नी मनोज सक्सैना निवासी बंगाली कालोनी थाना किच्छा सिनगर से बरामद किया गया 

साथ ही अभियुक्त गण मनोज सक्सैना व लक्ष्मी वादी पवन गंगवार के पास उसके खेत बंगाली कालोनी में काम करते थे। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 379 भादवि को धारा 381 भादवि में तरमीम किया गया व साथ ही बरामदगी के आधार पर मुकदमा वाला में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी व पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग चोरी करने के आदि है। पैसे की कमी की वजह से हमने यह चोरी की है। जिसे हम बेचने के फिराक में थे। अभियुक्त को माननीय न्ययालय पेशकिया जा रहा है। 


नाम पता अभियुक्त-

1- मनोज सक्सैना पुत्र दयाराम निवासी ग्राम घेरा थाना गडिया रंगीन जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बंगाली कालोनी किच्छा

थाना किच्छा उधम सिंह नगर 2- लक्ष्मी पत्नी रमेश निवासी महराया रोड लालपुर बाना किच्छा आसिनगर


बरामदगी-

01 अदद टैक्ट्रर स्वराज 855 रंग लाल, शुक, बम्पर, मेड पुलावा


आपराधिक इतिहास-

1-FTR NO- 60/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बिलासपुर रामपुर

2-FIR NO- 58/2015 धारा 392/332/3531PC थाना बिलासपुर रामपुर

Comments