Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर BJYM ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

उत्तर नारी डेस्क 

सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटद्वार द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं और युवाओं ने रक्तदान किया। 

बता दें, इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में तीन से चार बार रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। साथ ही कहा कि हमारे और आपके द्वारा दान किए गए रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान एक बहुत ही पुनीत कार्य है।

इस अवसर पर विराट सुंद्रियाल, तुषार बलोधी, सन्नी रावत, संजय भंडारी, विजय रावत, मुकुल नेगी हेमंत गौड़, शुभम रावत, मनमोहन पांडे, अग्रज जुयाल, आदित्य त्रिपाठी, नमन भटनागर, रिजवान अहमद, पारस बेदी, गौतम भाटिया, तरूण नेगी आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े - कोटद्वार : पूजा और हिमानी ने उत्तीर्ण की UGC नेट की परीक्षा


Comments