Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने सूझबूझ के साथ अर्धरात्रि में बुझायी स्कूटी पर लगी आग

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के किसी भी क्षेत्र में आगजनी अथवा कोई दुर्घटना घटित होने पर समस्त थाना प्रभारियों व अग्निशमन अधिकारियों को कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 04.04.2023 की रात्रि समय 00:50 बजे जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी के द्वारा फायर स्टेशन पौड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि कोटद्वार रोड़ पर बजाज की एजेंसी के पास एक स्कूटी में आग लगी है, फायर सर्विस पौड़ी के कार्मिकों व कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्कूटी नम्बर-UK 12G 0888 पर लगी आग को मोटर फायर इंजन से होज रील फैलाकर सूझबूझ के साथ आग को बुझाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Comments