Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स के प्रतिनिधि मंडल ने बैस अस्पताल का किया दौरा, समाजसेवी झबा देवी कंडवाल के जाने हाल चाल

उत्तर नारी डेस्क 

गेप्स के प्रतिनिधि मनमोहन काला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने चंद्रमोहन सिंह नेगी बेस अस्पताल कोटद्वार का दौरा कर 91वर्षीय समाज सेवी वृद्ध माता झबा देवी कंडवाल का हालचाल जाना एवं गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल से मिले एवं चिकित्सा सम्बन्धी जानकारी ली। इस अवसर पर गेप्स के संस्थापक और निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने समस्त स्टाफ एवं चिकित्सकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्टाफ की भारी कमी के बावजूद सभी कर्मचारी अपना अपना काम बखूबी देख रहे हैं। इस अवसर पर कंडवाल ने विधान सभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार की यशस्वी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण से अनुरोध किया कि कोटद्वार अस्पताल में स्टाफ की पूर्ति शीघ्रता से की जाए ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने मरीजों की समस्या सुनी एवं फल बांटे। प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, संगठन मंत्री नन्दन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र कुकरेती, यशवंत सिंह बिष्ट, रविन्द्र सिंह बिष्ट, योगेन्द्र रावत, हृदियेश डबराल, अध्यक्ष नीरजा गौड़, शोभा डबराल, सह मंत्री मीनाक्षी बड़थ्वाल, महा मंत्री जगत सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी एस पी डोबरियाल एवम् राजकिशोर ममगाईं के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर गेप्स के प्रतिनिधि मण्डल ने समाज सेवी 91वर्षीय वृद्ध माता झवा देवी के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गेप्स का एक प्रतनिधिमंडल अति शीघ्र राज्य मंत्री एवं गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पण्डित राजेन्द्र अंथवाल से भेंट कर आवारा पशुओं द्वारा लोगों को हो रहे नुकसान के बारे में चर्चा करेगा।

यह भी पढ़ें - CS संधु ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश


Comments