उत्तर नारी डेस्क
ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के कार्यकर्ताओं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नींबू चौड़ में शिक्षारत कमजोर वर्ग के 46 बच्चों को लेखन सामग्री एवम् नोट बुक को भेंट कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना के अलावा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर गेप्स के प्रतिनिधि मनमोहन काला ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक पठन पाठन में किसी भी माध्यम का होना फ़र्क नहीं पड़ता बल्कि बौद्धिक एवम् नैतिक गुणवत्ता का होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर गेप्स की अध्यक्ष नीरजा गौड़, उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी,सह मंत्री मीनाक्षी बडथ्वाल संगठन मंत्री नन्दन सिंह नेगी, सांस्कृतिक प्रभारी रेखा ध्यानी, लेखा निरीक्षक राजकिशोर ममगाईं, मीडिया प्रभारी एस पी डोबरियाल, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी नैथानी, सह अध्यापिका शीतल गुसाईं, मंजरी डबराल, रजनी देवी, पुष्पा देवी के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने अपनी पूरी टीम को सामाजिक एवम् शैक्षणिक क्षेत्र में उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से कार्य करने को सराहा एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गेप्स का हर एक सदस्य कर्मयोगी है जो निस्वार्थ भाव से निरन्तर कार्य करते आ रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी नैथानी ने विद्यालय परिवार की मदद करने के लिए गेप्स परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गेप्स परिवार ने मेरे अनुरोध को स्वीकार करने में देर नही की इसके लिए हार्दिक आभार एवम् धन्यवाद।