Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : SGRR पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया वृहद रोजगार मेला, युवाओं की उमड़ी भारी भीड़

उत्तर नारी डेस्क


कण्वनगरी कोटद्वार के देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आज एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडुड़ी भूषण ने किया। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के कौशल विकास मंत्रालय ने संयुक्तरुप से रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस अवसर पर रोजगार मेले का हजारों युवाओं ने लाभ लिया।

इसके साथ ही रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ जुटी और युवा नौकरी पाने की कोशिश में एक दूसरे से जूझते नजर आये। इस दौरान 70 से अधिक टेक्निकल एवं नानटेक्निकल कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। कई कपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया।

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से विधानसभा कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया। पिछले साल से ही स्थानीय विधायक एवम् विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही थी इसी संबंध में वह पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली गई थी जहां उन्होंने केंद्रीय श्रम व रोज़गार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा से बैठक की ओर इसी बैठक में कोटद्वार में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला लगाने पर सहमति बनी थी।

कोटद्वार के रोजगार मेले  में आई.टीबीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक, बैंकिंग, कंसल्टिंग, रिटेल, टेलिकॉम जैसे सेक्टर्स की 74 कंपनियों ने भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की वह कोटद्वार के युवाओं के रोजगार और उनके विकास के लिए संकल्पित है।

Comments