Uttarnari header

uttarnari

ड्रीम 11 पर टीम बनाई और सो गया, सुबह उठा तो बन चुका था लखपति

उत्तर नारी डेस्क 

आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये लखपति-करोड़पति बने है। इसी क्रम में अब ख़बर बागेश्वर जिले से है। जहां सिमगड़ी गांव निवासी दीपक राठौर ने इलेवन सर्किल फेंटेसी लीग पर अपनी टीम बनाकर 52 लाख 50 हजार जीते हैं। दीपक की बारे में जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो वह बधाई देने के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र में बस इसी की चर्चा है।

जानकारी अनुसार, दीपक राठौर ने चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मैच में टीम बनाई थी। वह टीम बनाकर सो गए थे लेकिन जब वह सुबह उठे तो उनकी किस्मत बदल चुकी थी और वह लखपति बन चुके थे। दीपक राठौर ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रहे हैं। साथ ही वह सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें - जय केदार, हर-हर शंभू के जयकारों के साथ खोले गए बाबा केदार के कपाट


Comments