उत्तर नारी डेस्क
प्रो. एनके जोशी को टिहरी जिले के बादशाहीथौल स्थित श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नए कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है। बुधवार को राज्यपाल व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. जोशी वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति हैं।
आदेश अनुसार, प्रो. जोशी को कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्ष व 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक (जो भी पहले हो) की अवधि के लिए श्री देव सुमन विवि का कुलपति नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े - CS संधु ने ऋषिकेश-हरिद्वार बाईपास मार्गों के संबंध में की बैठक, दिए जरूरी निर्देश