Uttarnari header

uttarnari

बस अब एक स्कैन में मिलेगी चारधाम यात्रा से जुड़ी हर जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

स्मार्ट पुलिसिंग की ओर टेक्नालॉजी का उपयोग करते हुए जनता के साथ संबंध बढ़ाने की दिशा में चमोली पुलिस का एक औऱ कदम है। चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा तथा उन्हें सुगम व निर्वाध यात्रा देना चमोली पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल की पहल पर चारधाम यात्रा को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। श्रद्धालुओं व पर्यटकों को क्यूआर कोड स्कैन कर जनपद की सारी जानकारी व महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर चंद मिनटों में अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। बार कोड के लिए श्रद्धालुओं को मोबाइल एप डाउनलोड की जरूरत नहीं है सिर्फ मोबाइल कैमरे से सुविधा मिल सकेगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु जनपद में स्थापित किये गए पुलिस सहायता केन्द्र/पर्यटन पुलिस चौकी व पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर लगाये गये साइन बोर्ड व फ्लैक्सी पर इस क्यूआर कोड को चस्पा किया जा रहा है, जिससे की यात्रा के दौरान श्रद्धालु किसी भी आपातकालीन स्थिति में क्यूआर कोड स्कैन कर नजदीकी थाने या चौकी से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें - आज अक्षय तृतीया पर खोले गए गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट


Comments