उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 15.04.23 को समय लगभग 09:30 बजे रात्रि संदीप रावत निवासी बिलकेदार द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी, कि एक व्यक्ति अलकनंदा नदी के टापु में फंसा है, तथा मदद के लिए चिल्ला रहा है, जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर मय हमराही कर्मगणों के नदी तट किनारे पहुंचे जहां एक व्यक्ति बीच नदी में पत्थर से बने टापू पर फंसा हुआ था।
उक्त व्यक्ति को दिलासा देते हुए कीर्तिनगर पुलिस टीम द्वारा तेज नदी की धार में आपदा उपकरणों, लाइफ जैकेट्स व रस्सों की सहायता से उतर कर टापु पर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम दिलबर सिंह पुत्र स्वर्गीय गजे सिंह निवासी ग्राम गढ़ी (पिनानी) कोतवाली पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 65 वर्ष बताया तथा अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते ढूंढ प्रयाग घाट कीर्तिनगर के पास नदी में कूद जाना, तथा करीब 150 मीटर तक बहने के बाद नदी के किनारे पत्थर से बने टापु में फंस जाना बताया गया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति को थाने पर लाकर उनके कोतवाली पौड़ी पुलिस से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी कर परिजनों को थाने पर बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरू कर उपरोक्त व्यक्ति को सकुशल सुरक्षित निकालने हेतु कीर्तिनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े - CM धामी ने सद्भभावना सम्मलेन एवं राष्ट्रीय एकता शिविर कार्यक्रम में किया प्रतिभाग