उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी रविवार को होने वाली उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जानकारी अनुसार, एसएसपी ने लिखित परीक्षा को नकलविहीन बनाने को लेकर बैठक में सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। जहां बीते शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा की जाएगी। बताया कि पौड़ी के 9, श्रीनगर के 13 और कोटद्वार के 22 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। एसएसपी ने कोटद्वार, श्रीनगर व पौड़ी के थानाप्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान राउंड पर रहने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही एसएसपी ने एलआईयू इंस्पेक्टर को परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की चेकिंग करते हुए लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिबंबधित मोबाइल, फोन, बटन, कैमरा, ब्लूटूथ, पैन कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्रों में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए।