Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को सिखाये जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरूजी का साथ" यानि "आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास" की थीम पर थानों पर नियुक्त समस्त हेल्प डेस्क कार्मिकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को जागरूक करते हुये आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में महिला हेल्प डेस्क कालागढ़ पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कालेज कालागढ़ में छात्राओं को पोक्सो एक्ट/Legal Rights, सोशल साइट्स (फेसबुक, इन्टाग्राम आदि) साइबर सेफ के सम्बन्ध में, सैल्फ डिफेन्स ट्रैनिंग, महिला सम्बन्धी अपराध, गुड टच बेड टच, साइबर अपराध, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि के सम्बन्ध में जानकारियाँ दी गयी। उपरोक्त जागरुकता कार्यक्रम जनपद के स्कूलों/कॉलेजों में लगातार जारी है।

यह भी पढ़े - किच्छा में अवैध खनन पर विभाग ने की कार्यवाही, दो डंपर एक जेसीबी को किया सीज


Comments