उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये सफल अनावरण कर मोटर साईकिल की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा थाना क्षेत्र से बाहर आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर लगे सैकड़ों कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात्रि में उक्त मोटर साईकिल गरुड़ चट्टी से बाहर निकली है। पुलिस टीम द्वारा अपने स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम द्वारा दो वाहन चोरों को दिनांक 18.04.2023 को मय चोरी की बुलट मोटर साईकिल सहित ब्रह्मपुरी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।
नाम पता अभियुक्त गण
1.अजय उर्फ अज्जू पुत्र राजेश शाह, निवासी-दादर , पोस्ट-ऑफिस मासों, थाना-चमोली, हाल पता-पेट्रोल पम्प के पास, तपोवन थाना-मुनिकीरेती ,जनपद टिहरी गढ़वाल।
2.सुनील उर्फ सोनू राजपूत पुत्र उमेश सिंह, निवासी-ग्राम-सिरणी पोस्ट, भल्डी-पट्टी चंद्रबदनी, थाना-देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल।
यह भी पढ़ें - विधानसभा अध्यक्ष ने CPA कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक में किया प्रतिभाग