उत्तर नारी डेस्क
उक्त घटना मे अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकरण के 24 घण्टे के अन्दर दोनो अभि0गणो को सुरागरसी पतारसी करते हुए उत्तमनगर गुरूद्वारे से आगे बहेडी को जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर घटना मे प्रयुक्त जीप बिना नम्बर रंग खाकी के सहित पकड लिया गया। पूछताछ मे अभि0 कमल सिंह द्वारा घटना के दिन अपनी जीप खुद चलाकर गजेन्द्र सिंह के साथ गोल्डन पैलेस के पास से नाबालिग अपहर्ता को ले जाकर गजेन्द्र सिंह द्वारा उसका दुष्कर्म करने की पुष्टि की। अपहर्ता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा चुका है। दोनो अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- गजेन्द्र सिह पुत्र हर प्रसाद निवासी अजीतपुर बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहनगर
2-कमल सिंह पुत्र राजपाल निवासी उपरोक्त
बरामदगी -
01 जीप बिना नम्बर,01 मोबाईल, आधार कार्ड
आपराधिक इतिहास
अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली मन्दिर में धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती