Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ धाम में अगले 6 से 7 दिनों तक बर्फबारी का अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क 


मौसम विभाग के मुताबिक केदारनाथ धाम में अगले 6 से 7 दिनों तक बर्फबारी होने की सम्भावना है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसको देखते हुए रूद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन और सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, न्यूज चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा है।

बता दें, बाबा केदार के कपाट कल सुबह 6:20 बजे मेष लग्न में भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग आज ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली रविवार को अपने अंतिम पड़ाव गौरीकुंड पहुंची। जहां पर गौरी माई मंदिर में डोली रात्रि प्रवास किया।

सोमवार को डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंच जाएगी। रविवार को सुबह 7 बजे केदारनाथ के लिए नियुक्त पुजारी शिव लिंग ने फाटा में बाबा केेदार का अभिषेक कर आरती उतारी और भोग लगाया। साथ ही अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया।

यह भी पढ़ें - रोजगार : UPSC ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई



Comments