उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में श्रीनगर के रामलीला मैदान में चल रहे तृतीय महिला जनजागृति समारोह के दौरान आज दिनाँक 01.04.2023 को जनपद की श्रीनगर पुलिस द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व युवतियों को महिला सम्बन्धी अपराध, गुड टच बेड टच, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक कर किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें - JE/AE पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी संजय धारीवाल गिरफ्तार