उत्तर नारी डेस्क
टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत कोट श्रीकोट में उत्तराखण्ड सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ० धनसिंह रावत व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला के कर कमलों द्वारा सहकारी बैंक की नवीन शाखा का रीबन काटकर शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें, कि श्रीकोट में सहकारिता मंत्री डॉ० धनसिंह रावत के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट में दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बंदना की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ० धनसिंह रावत ने स्थानीय जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार लगातार जनहित में बेहतर कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार जनहित में बेहतर कार्य कर रही है, जिसका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा गरीब किसानों सहित युवाओं को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया गया है जिससे सभी पशुपालन, कृषि, बागवानी सहित अन्य व्यवसायों से जुड़कर स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने की भाषा संस्थान की बैठक, लोक भाषाओं के लेखकों को हर साल मिलेगा उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान