Uttarnari header

uttarnari

अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


अग्निवीर भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों के शैक्षिक दस्तावेज सहित लाखों रूपये की ठगी करने पर ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा पूर्व में दिनेशपुर क्षेत्र से अभियुक्त विक्की मण्डल व पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा गिरोह के सरगना सूबेदार गोबिन्द सिंह नयाल को शैक्षणिक दस्तावेज, आर्मी भर्ती एडमिट कार्ड, 12 क्रेडिट कार्ड, 26 चैक (₹40.95 लाख रूपये ) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तपस मण्डल निवासी प्रतापपुर नम्बर 4, थाना नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंह नगर ने विक्की मण्डल निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज तथा पंकज सिंह बडेला निवासी ग्राम मछियाड, थाना रीठा साहिब, जनपद चम्पावत द्वारा आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर खुद के व अन्य लोगो के ऑरिजनल प्रमाण पत्र व 50 हजार रुपये नकद लेने की शिकायत की थी। भर्ती न होने पर अपने रुपये व प्रमाण पत्र वापस मांगने पर दिनांक गत वर्ष दो नवंबर को आरोपियों ने उन्हें जयनगर दिनेशपुर बुलाकर गाली गलौच, मारपीट करने व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

चार नवंबर को ही पुलिस ने जगदीशपुर मोड दिनेशपुर से आरोपी विक्की मण्डल तथा पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इस प्रकरण में सरगना सूबेदार गोविंद सिंह नयाल फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगातार प्रयासरत थी । रानीखेत अल्मोडा, बरेली आदि स्थानों पर दविश दी गयी परन्तु शातिर अभियुक्त लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा लेकिन दिनेशपुर पुलिस के हाथ सफलता लग ही गई। नाई गांव, शहरफाटक थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल निवासी सूबेदार गोबिन्द सिंह नयाल को हल्द्वानी में बृजलाल हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी आल्टो कार के आगे पीछे शीशे पर डिफेंस लिखा हुआ था इसके साथ ही उसके पास से फर्जी आई कार्ड भी मिला है।

Comments