Uttarnari header

उच्च ब्याज दर पर गैर कानूनी तरीके से लोगों को पैंसा देने वाले हो जाएं सावधान

उत्तर नारी डेस्क  

उच्च ब्याज दर पर लोगों को पैंसा देना एक कानूनन अपराध है, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जनपद की फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक वित्तीय धोखाधड़ी से सम्बन्धित 27 भिन्न-भिन्न प्रकरणों का त्वरित सफल निस्तारण करते हुए कुल- 07 मामलों में शिकायतकर्ताओं को 21 लाख रुपये की धनराशि वापस कराई गई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि यदि आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति इस तरह कार्य करते हुए पाया जाता है, तो तुरन्त उसकी सूचना कन्ट्रोल रुम नम्बर- 112 के माध्यम से पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सके।


Comments