उत्तर नारी डेस्क
इसी कड़ी में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के प्रतिनिधि गौरव बेहड़ भी किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा यह एक बहुत ही बड़ा आंदोलन था जिसमें पुलिस द्वारा इतनी बर्बरता की गई थी, और इस आंदोलन से अन्याय के खिलाफ लड़ने की भी सीख मिलती है। जिस प्रकार उस समय शहीद हुए लोगो ने अन्याय के खिलाफ अपनी जान की भी परवाह न करते हुए आंदोलन लड़ा उनकी याद में जितने भी शब्द कहे जाए वह कम ही पड़ेंगे। पंतनगर के इतिहास में वह हमेशा काले दिन के रूप हि जाना जाएगा। इसके तहत प्रशासन ने इतनी बर्बरता की तथा उन्होंने शहीदों की याद में कहा कि वे केवल केवल अपनी मांगों के लिए सही नहीं हुए वक्त अभी तो पूरी पंतनगर की मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने शहीदी दी थी और ऐसे शहीदो को हमेशा नमन किया जाना चाहिए।
इस मौक़े पर विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने शहीदी स्मारक का सौंदर्यकरण विधायक निधि से कराए जाने की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, यूनियन अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, जनार्दन सिंह,विवेक सक्सेना, अनुराधा जोशी, जगदीश, दानिश मलिक, डिम्पल सिँह आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े - कोटद्वार : पूजा और हिमानी ने उत्तीर्ण की UGC नेट की परीक्षा