Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सरकार ने वन भूमि में बनी 100 मजारों को किया ध्वस्त

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड प्रशासन ने अवैध मजारों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। ऐसे में इस अभियान के तहत प्रदेश के जंगलों में अतिक्रमण कर बनाई गई 100 अवैध मजारों को ध्वस्त कर जड़ से साफ कर दिया है और कई ऐसे स्थान निशाने पर हैं। वन विभाग की मानें तो एक हजार से भी ज्यादा धार्मिक स्थलों को वन भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बनाया गया है। 

बता दें, प्रदेश की वन भूमि पर अतिक्रमण कर तेजी से धार्मिक स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सरकार द्वारा 100 अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया और वन विभाग के अनुसार एक हजार से भी ज्यादा धार्मिक स्थलों को वन भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बनाया गया है। मजारों की तेजी से बढ़ती संख्या को सुन सरकार के कान खड़े हो गए हैं। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मसले पर जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देश के क्रम में वन मुख्यालय ने रिपोर्ट तैयार करवाई थी और इसके उपरांत ही विभागीय अधिकारियों को इन्हें हटाए जाने के निर्देश दिए थे। अब ये काम शुरू भी हो चुका है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद CM योगी के परिवार की बढ़ाई सुरक्षा


Comments