Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर ट्रक की टक्कर से कोटद्वार के युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क

सड़कों पर अक्सर भयानक एक्सीडेंट देखने को मिल जाते हैं। इन एक्सीडेंट में कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है तो कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हो जाते हैं। वहीं सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों से देखने को मिलती है। वहीं अब पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के लिए एक दुःखद ख़बर है। बीते बृहस्पतिवार की देर रात दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर लगने से कोटद्वार के आमपड़ाव निवासी युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार, आमपड़ाव निवासी साबिर (37) पुत्र स्व. सादिक एक वाहन चालक था। ऐसे में वह बृहस्पतिवार को वाहन लेकर हरियाणा गया हुआ था। परिजनों ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे वह अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बीती देर रात शव अंतिम संस्कार के लिए कोटद्वार लाया गया।

यह भी पढ़ें - आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर CM धामी ने संभाला मोर्चा, बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की ली जानकारी


Comments