Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कुशाग्र दुर्गापाल ने उत्तीर्ण की NDA की परीक्षा, पूरे देश में मिला दूसरा स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं। अब इसी क्रम में हल्द्वानी पीलीकोठी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल ने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। कुशाग्र दुर्गापाल का एनडीए में चयन हो गया है। खास बात तो यह है कि कुशाग्र को पूरे देश में दूसरी रैंक मिली है। कुशाग्र की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

बता दें, कुशाग्र मूल रूप से हल्द्वानी पीलीकोठी स्थित दुर्गापाल गार्डन के निवासी है। कुशाग्र ने आठवीं तक की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पूरी की। कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसायी हैं और उनकी माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। कुशाग्र के परिवार में उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम कौशांबी है। कौशांबी पिलहाल वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से बीए, बीएड कथक की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं, उत्तर नारी टीम की ओर से भी कुशाग्र को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राघव जुयाल और शहनाज गिल के रिश्ते का सच आया सामने


Comments