उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 09-05-2023 की रात्रि उक्त गिरोह की गिरफ्तारी व बरामगी मे लगी टीम द्वारा तीन पानी तिराहे के पास मुखबिर की सूचना मिलने पर मलिक कालोनी मे तस्लीम खान के खाली प्लाट से थाना पुलभट्टा से गये 6 टायर अपोलो कम्पनी, थाना किच्छा से गये 06 टायर सीएट कम्पनी व थाना रूद्रपुर से गये 04 छोटे टायर सीएट कम्पनी के कुल तीनो घटनाओ के 16 टायर कीमत लगभग 08 लाख रूपये बरामद किये तथा घटना स्थल से ही तीनो अभि0गण क्रमशः 1-राहुल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी- गली न 09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर 2-सलमान उर्फ सुलेमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर 3- मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी-भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वाटर भगत सिंह चौक रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया।
अभि0गणो के पास से कुल 06 ATM कार्ड बरामद हुए है इनके द्वारा रूद्रपुर,किच्छा,पुलभट्टा के अलावा हल्द्वानी, बहेड़ी व उसके आस पास के स्थानो मे एसी अन्य घटनाए करना भी कबूला है। मनोज गावा की भगत सिह चौक पर ए0सी रिपेयर की दुकान है, सलमान उर्फ सुलेमान उसके यहाँ काम करता था। राहुल शर्मा अपना परिवार छोडकर आवास विकास रूद्रपुर मे एक महिला के साथ लिव-इन मे रहता है तथा नशा करने का आदि है उसी महिला के घर एक कार्यक्रम मे राहुल शर्मा व सलमान की मुलाकात हुयी उसके बाद ही इन्होने मिलकर फरवरी 2023 यह काम शुरू कर दिया।
राहुल शर्मा और सलमान ठगी कर टायर लाते है मनोज गावा उन टायरो को आगे विकवाता है। दिनांक 15-04-2023 को बगवाडा भट्टा रूद्रपुर से योगेश कुमार खुराना से 04 टायर छोटे ठगकर ले जाना तथा दिनांक 28-04-2023 को एचपी पेट्रोल पम्प पुलभट्टा के पास से 06 टायर ठगकर ले जाना तथा दिनांक 24-032023 को दरऊ चौक स्थित नूर टायर से 06 टायर नाम बदलकर ठग कर ले जाना की बात कबूली। अभि0 राहुल शर्मा उपरोक्त पूर्व मे थाना हल्दानी से 138 NI ACT के मामले मे जेल जा चुका है। स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रंसशा की गयी है। अभियुक्त को अकब से मान0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त – 1-राहुल शर्मा उर्फ बादाम सिंह उर्फ बैभव पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी- गली न09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर
2- सलमान उर्फ सुलेमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर
3-मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी-भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वाटर भगत सिंह चौक रूद्रपुर
बरामदा माल - 1. 12 टायर बडे अपोलो कम्पनी के कीमत करीब 7 लाख 50 हजार।
2. 04 टायर सीएट कम्पनी के छोटे कीमत करीब 50 हजार रूपये
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त गण राहुल शर्मा,सलमान उर्फ सुलेमान, मनोज गावा
1-FIR-92/2023 U/S-120B/420/406/411 IPC थाना -पुलभट्टा
2- FIR-157/2023 U/S-419/420 IPC थाना –किच्छा
3 FIR-264/2023 U/S-406/411 IPC थाना -रूद्रपुर
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दादी से मिलने आई नाबालिग से दो युवकों ने किया दुष्कर्म