Uttarnari header

वन विभाग की 75 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

उत्तर नारी डेस्क


प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर डौली रेंज में वन विभाग की 75 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। टीम ने वन विभाग की सीमा पर जेसीबी मशीनों की मदद से गहरी नाली खुदवाकर अतिक्रमणकारियों के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान सीओ ने अतिक्रमणकारियों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। 

शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा और वन विभाग के एसडीओ अनिल कुमार जोशी की अगुवाई में पुलिस, राजस्व और वन कर्मियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। धौराडाम क्षेत्र के डौली रेंज में इमली घाट के ऊंचा गांव में वन विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। टीम ने तीन स्थानों पर वन विभाग की लगभग 75 एकड़ भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया। 


अतिक्रमण की गई भूमि पर बड़े पैमाने पर कृषि कार्य किया जा रहा था। इस दौरान टीम की वन गूजरों से मामूली नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के सामने पूरा अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। एक प्लाटून पीएसी व बड़ी संख्या में वन और पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार सुरेश चंद बुधलाकोटि, राजस्व निरीक्षण अशोक कुमार राजस्व उपनिरीक्षक दलजीत  सिंह,रेंजर नवीन सिंह पंवार, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी और शिव सिंह डांगी, कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र भट्ट, लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा, दरऊ पुलिस चौकी इंचार्ज दीवान सिंह बिष्ट, एसआई इंदर सिंह ढैला समेत पीएसी के जवान मौजूद रहे।


Comments