उत्तर नारी डेस्क
जानकारी अनुसार, बीते शनिवार को नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे की ओर से नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था। इसी दौरान कमलेश महतो नामक युवक का घर पोकलेन मशीन से तोड़ा गया तो दीवार से सांप निकल आया। जिस पर कमलेश ने गुस्से में सांप को पकड़कर अपने दांतों से चबा कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि घर टूटने से नाराज शख्स ने अपना सारा गुस्सा सांप पर निकाल दिया। इसके साथ ही वह काफी देर तक सांप को दांतों से नोंचता रहा। वहां मौजूद लोग उसे ऐसा करने से मना करते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। अब इसका वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने युवक के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर दिया। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कमलेश महतो को नगीना कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, 25 मई को घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट