Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, 25 मई को घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी अब खत्म होने को है। उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। आगामी 25 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। नतीजे राज्य के शिक्षा मुख्यालय में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 10वीं-12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बता दें इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। हाईस्कूल की परीक्षा में एक लाख बत्तीस हजार और इंटरमीडिएट में एक लाख सत्ताइस हजार परीक्षार्थियों ने दी है। उत्तराखण्ड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जो 6 अप्रैल तक चलीं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्रों पर 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा।


रिजल्ट चेक करने के स्टेप

सबसे पहले यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं। 

यहां होमपेज पर, यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 या यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें। 

एक नया टैब खुलेगा इसमें अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। 

सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 


SMS से ऐसे करें चेक

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बिना इंटरनेट के आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में UK 10 या UK 12 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 5676750 पर मैसेज भेजना हो और स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

यह भी पढ़ें - अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, ध्वस्त किये मंदिर और मजार


Comments