Uttarnari header

uttarnari

ICSE बोर्ड में उत्तराखण्ड टॉपर बने आदि गुप्ता, देश में पाया दूसरा स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के 10वीं के छात्र आदि गुप्ता ने आल इंडिया लेवल पर जारी मैरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इतना ही नहीं आदि गुप्ता ने 99.60 अंक हासिल कर उत्तराखण्ड में भी टॉप किया है। आदि की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, आदि गुप्ता देहरादून के पटेलनगर निवासी है। आदि के पिता अभिषेक गुप्ता जहां सेलाकुई स्थित मानसिक चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी माता डॉ. काजल गुप्ता एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं। आदि ने स्कूल की पढ़ाई और सेल्फ स्टडी पर फोकस कर आईसीएसई बोर्ड में 99.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आदि ने बिना किसी कोचिंग के ये उपलब्धि हासिल की है। आदि का सपना इंजीनियर बनने का है। वे कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।

बता दें, कक्षा दसवीं में जहां 98.94% परिणाम रहे हैं तो वहीं 12वीं कक्षा में 96.93% छात्र पास होने में कामयाब रहे। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए कुल 98,505 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 96.9 3% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 98.01 प्रतिशत रहा है। उधर, कुल 95.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण होने में कामयाब हुए। 

सीएम ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन के हर पथ पर सफलता प्राप्त करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर, दोनों प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : रितिका बनी हेरिटेज एकेडमी की टॉपर, डॉक्टर बनने का सपना


Comments