Uttarnari header

uttarnari

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, ध्वस्त किये मंदिर और मजार

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा पंतनगर : उत्तराखण्ड में लैंड जिहाद और अतिक्रमण के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार की कार्रवाई जारी है। सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का पीला पंजा लगातार चल रहा है। उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। वहीं, अतिक्रमण की कार्रवाई से लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है। लोगों ने सरकार से व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं, सरकार भी अतिक्रमण पर लगातार बैठकें कर नजर रख रही है। 

पंतनगर थाना क्षेत्र के नागल बाईपास स्थित एनएच 87 के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए मजार और मंदिर पर वन विभाग ने सोमवार सुबह बुलडोजर चलाया। इससे पूर्व विभाग द्वारा दोनों धार्मिक स्थल को खाली करने का नोटिस भी जारी किया था। इस दौरान थाना पंतनगर और पीएसी की भारी फोर्स को तैनात किया गया। विभाग ने पहले मजार और फिर मंदिर को ध्वस्त किया। इस दौरान वन विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पीएसी भी तैनात रही। टांडा रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि एनएच 87 के किनारे दो धार्मिक स्थल अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। दोनों स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

यह भी पढ़ें - अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों की पुनर्वास की मांग


Comments