Uttarnari header

uttarnari

अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों की पुनर्वास की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा : हल्द्वानी रोड पर सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर बसे लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पुनर्वास की मांग की है। सोमवार को कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश दुआ की अगुवाई में कई लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताया कि वे बीस वर्षों से हल्द्वानी रोड किनारे झोपड़ी और टीन शेड डालकर निवास कर रहे हैं। 

अतिक्रमण अभियान के तहत प्रशासन उन्हें हटाने की तैयारी कर रहा है। इस कारण उनमें होने का भय बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उजाड़े जाने से पूर्व खुरपिया फार्म में पुनर्वास के लिए भूमि दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजेश, राजेंद्र कुमार, राज, आमना, मोनू, पुष्पा, भगवती, बीना, संतोष आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - वन विभाग की 37 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई 

Comments