Uttarnari header

uttarnari

आनन्दपुर प्राइमरी स्कूल भूमि दबंगो से हुई कब्जा मुक्त, स्कूल को मिला पुन: कब्जा

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनन्दपुर की भूमि पर विगत कुछ दिन पूर्व दबंगों द्वारा किए कब्जे को किच्छा उप जिलाधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर के माध्यम से राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त करा दिया तथा प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर के प्रधानाध्यापक को उक्त जमीन का कब्जा सौंप दिया। साथ ही चौहद्दी निर्धारित करते हुए व सुरक्षा की दृष्टि से पुन: पिलरबंदी कर दी। सेवित क्षेत्र मौजा आनन्दपुर तहसील किच्छा, जिला ऊधम सिंह नगर में खेत नं0-200 रकबा 0.4000 भूमि स्कूल के नाम कागजात माल में दर्ज अभिलेख है। 

जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक हेम चन्द्र जोशी ने विगत कुछ दिन पूर्व किच्छा कोतवाली में दी तहरीर में  शनिवार 27 मई को शाम लगभग 7 बजे कुछ दबंगों द्वारा स्कूल की जमीन जोतकर कब्जा करने तथा   ग्राम प्रधान पति विरेन्द्र यादव, भूमिधर गुप्ता एवं राम प्रवेश राय से गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। तथा विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी किच्छा एवं उपशिक्षाधिकारी रुद्रपुर को सौंपा था।

जिस मामले में प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनन्दपुर की जमीन की नापजोख करते कब्जा मुक्त कर पिलरबंदी करते हुए विद्यालय को कब्जा दिला दिया। इस दौरान  उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, उप शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी डॉ गुंजन अमरोही, किच्छा तहसीलदार  गिरीश चंद्र त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक मीनाक्षी गोस्वामी, हेम चंद जोशी  प्रधानाध्यापक सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - जेल में बंद युवा कैदी ने CTET की परीक्षा पास की, अब UPSC की तैयारी में जुटा


Comments