उत्तर नारी डेस्क
कालिका धारचुला निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली धारचुला में तहरीर दी थी कि धीरेन्द्र सिंह सोनाल द्वारा उसके साथ शादी करने की बात बोलकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया तथा अब शादी के इनकार कर दिया तथा जानसे मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचुला में धारा 376/504/506 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में सीओ धारचुला नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में SHO धारचुला के0एस0रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह सोनाल पुत्र स्व0 देव सिंह सोनाल निवासी हिमखोला, पो0 छलमाछिलासू पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड हुआ शर्मसार, युवक ने दो महीने की बछिया के साथ किया गलत काम



