Uttarnari header

uttarnari

सावधान! क्या यहां अवैध खनन पर कार्यवाही करने से हो जाता है ट्रांसफर

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा राजस्व विभाग की टीम ने विगत 20 अप्रैल को पुरानी मंडी स्थित रपटा पुल के नजदीक गौला में अवैध खनन के खिलाफ छापेमार कार्यवाही की थी। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के निर्णयानुसार जेसीबी से खनन पर पूरी तरह पाबन्दी होने के बाबजूद जेसीबी से धड़ल्ले से खनन कार्य किया जा रहा था। जिसमें मौके से राजस्व विभाग ने उक्त जेसीबी पकड़कर तहसील मुख्यालय किच्छा में सीज कर दिया। परन्तु अवैध खनन के खिलाफ अचानक हुई छापामार कार्यवाही से खनन व्यवसायी के शासन और सत्ता में बैठे शुभचिंतकों को इतनी नागवार गुजरी कि एकाएक किच्छा राजस्व टीम में शामिल क्षेत्रीय पटवारी का स्थानांतरण किच्छा तहसील से जसपुर तहसील में करा दिया गया। 

वही किच्छा शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि खनन पर कार्रवाई करने वाले इस पटवारी का ट्रांसफर आखिर प्रशासन के किस बड़े अधिकारी और राजनेता के इशारे पर किया गया है। वहीं पटवारी के खिलाफ हुई स्थानांतरण की कार्यवाही से खनन व्यवसायियों के हौंसले बुलंद है। जबकि क्षेत्र में राजस्व विभाग के कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल है, सभी कर्मचारी इस मामले से पल्ला छुड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं उत्तराखण्ड का ऊधम सिंह नगर जिला एक बार फिर अवैध खनन व्यवसायियों और उनके आकाओं की मजबूत पकड़ और शासन सत्ता के रसूखदारों के लिए अवैध खनन के लिए पूरे प्रदेश में अपना झण्डा बुलन्द किए हुए है और सरकार के दावों की पोल खोल रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जहरखुरानी गिरोह के 1 सदस्य को पुलिस ने धर-दबोचा


Comments