Uttarnari header

uttarnari

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने उत्तराखण्ड पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल मैच

उत्तर नारी डेस्क 

बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखण्ड में हैं। ऐसे में शुक्रवार की शाम अक्षय कुमार देहरादून के पुलिस लाइन स्थित रेस कोर्स में पहुंचे और उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के साथ मुलाक़ात की। यहीं नहीं अक्षय कुमार ने पुलिस के जवानों के साथ वॉलीबॉल का एक मैत्रीपूर्ण मैच भी खेला। इस दौरान अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर प्रशंसकों और पुलिस जवानों में भारी उत्साह देखने को मिला। अक्षय कुमार ने करीब दो घंटे तक जवानों के बीच रहे।

बता दें, अक्षय कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अक्षय कुमार की टीम ने जीत दर्ज की। इस मौके पर उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अक्षय कुमार का स्वागत किया। विजेता टीम को डीजीपी अशोक कुमार ने ट्रॉफी प्रदान की। इसके बाद अक्षय कुमार ने मंच पर भी पहुंचकर दर्शकों का उत्साहवर्धन किया और किसी को निराश नहीं किया। अक्षय कुमार ने मंच से देशभक्ति गीत गाकर भी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बीच अक्षय ने केदारनाथ धाम पहुंचकर भी बाबा केदार के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : द्विदिवसीय गुरु गोरखनाथ मेले का धूमधाम से हुआ समापन


Comments