Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने राजाजी नेशनल पार्क का किया भ्रमण, कार्बेट से लाई बाघिन को जंगल में छोड़ा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यावरण, वन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोतीचूर रेंज में राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लाई गई एक बाघिन को भी राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का यह क्षेत्र पर्यटन हब बने और लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाए रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि "राजाजी नेशनल पार्क पर्यटन का बहुत बड़ा हब है। लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस उद्देश्य से आज यहां पर मादा टाइगर को छोड़ा गया है। यह इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाने और प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा।" वहीं, उन्होंने आगे बोला कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जो प्रयास प्रारंभ किए हैं, उसी कड़ी में 2000 के नोट को बंद करने का फैसला भी है। प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्‍था आगे बढ़ी है।"

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के इन छह जिलों में बारिश के आसार, पढ़ें


Comments