उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें देहरादून के प्रेमनगर स्थित पौंधा में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी है।
जानकारी अनुसार, बीते गुरुवार शाम को मनोज ढौंढियाल निवासी पौड़ी गड़वाल उम्र 48 वर्ष पौंधा में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता था। वह सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र शशांक ने तेज रफ्तार बाइक से उन्हें टक्कर मार दी। जहां हादसे में मनोज ढौंढियाल को गहरी चोट आई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार देर रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार को भी काफी चोटें आई हैं, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। फ़िलहाल प्रेमनगर थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

.jpg)

