उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित मैराथन ‘‘थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ का फ्लैग ऑफ किया एवं उत्तराखण्ड को G20India की तीन बैठकें मिलने पर सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है, अपनी सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुभाष भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा, ऋषिकेश रविन्द्र राणा, कुलपति सुभारती विश्वविद्यालय प्रो. यशवर्द्धन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - शहीद जवान रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि