Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी, समूह-ग के 500 पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती

उत्तर नारी डेस्क


इस भारी बेरोजगारी के बीच युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका हाथ लगने वाला है, लिहाजा बिना समय जाया करते हुए सीधा आवेदन करना न भूले, चूंकि ऐसे मौके बहुत कम ही मिलते हैं। दरअसल, उत्तराखण्ड लोक सेवा चयन आयोग प्रदेश में समूह-ग के करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने विज्ञप्ति जारी करने जा रही है। जिसके लिए आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, इसमें एक भर्ती की विज्ञप्ति तो आगामी दो से चार दिन में निकल जाएगी।

राज्य लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मानचित्रकार-प्रारूपकार के 60 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आगामी दो से चार दिन के भीतर जारी हो सकता है। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, आयोग इसी महीने के अंतिम सप्ताह में पर्यावरण पर्यवेक्षक-प्रयोगशाला सहायक के 434 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। इसकी भी तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि नवंबर में कनिष्ठ सहायक की भर्ती निकालने के बाद से अभी तक आयोग ने समूह-ग की कोई भर्ती नहीं निकाली है। 12 से ज्यादा भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) वर्तमान में शासन के पास लंबित हैं। इनमें मामूली संशोधन होने हैं, जिनके आगामी जून तक पूरे होने की संभावना जताई जा रही है। जो भर्तियां मई में निकाली जाएंगी, उनकी परीक्षा तिथि अभी तय नहीं है।


भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका

भारतीय नौसेना में भर्ती होकर शानदार सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें,भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) की एक्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और भारतीय नौसेना की तकनीकी ब्रांच में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 242 पदों को भरा जाएगा। 


महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 29 अप्रैल 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मई


पदों का विवरण: 

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 242 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें से 150 रिक्तियां एक्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए हैं, 12 रिक्तियां एजुकेशन ब्रांच के लिए है और 80 रिक्तियां तकनीकी ब्रांच के लिए है। 


योग्यता:

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या न्यूनतम 60% अंकों के साथ अंतिम वर्ष में हो। साथ ही इससे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता भी होनी चाहिए। 


चयन प्रक्रिया:

योग्यता डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के आधार पर आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। 


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

- सबसे पहले joinindiannavy.gov.in लिंक को क्लिक करें।


- ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।


- मुख्य पेज पर इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।


- नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।


- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। इसके बाद आप का आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।


- भविष्य के लिए आवेदन फॉम की एक कॉपी, प्रिंट या PDF अपने पास सेव कर रख लें।

Comments